Maharajganj :- चौक-निचलौल मार्ग पर बड़ा हादसा: चावल से लदी पिकअप पलटी, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। चौक-निचलौल मार्ग पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। चावल से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि पिकअप पर लदा 53 बोरे चावल सड़क पर बिखर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप में ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह बनी। पिकअप पलटने की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार आए दिन हादसों को दावत दे रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल